यूपी में मौसम का मिजाज बदला: इस दिन से पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम फिर से करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से सक्रिय हो रहे नए मौसमी सिस्टम के प्रभाव से 22 से 25 अगस्त के बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

इस दौरान मानसूनी बारिश दक्षिणी यूपी से प्रवेश करेगी और अगले तीन-चार दिनों तक पूरे प्रदेश में इसका असर दिखेगा।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहे नए मौसमी सिस्टम और मानसूनी रेखा के यूपी की ओर खिसकने से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से पर्याप्त नमी यूपी में पहुंचेगी।

इसके चलते अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है। बुधवार को बागपत में सबसे अधिक 51 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

LIVE TV