ईद के बाद आतंकियों का होगा सफाया,शुरू होगा ‘ऑपरेशन ऑल आउट’

श्रीनगर। ईद खत्म होने के तुरंत बाद घाटी में सेना के जवानों को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी की पूरी छूट होगी। रमजान के बाद घाटी में आतंकियों के खिलाफ इंडियन आर्मी अपना ऑपरेशन जारी रखेगी। सरकार ने फैसला लिया है कि आतंकियों के खिलाफ फिर से ऑपरेशन शुरू होगा।

'ऑपरेशन ऑल आउट'

दरअसल रमजान को देखते हुए और सीएम महबूबा मुफ्ती के आग्रह के बाद केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की थी। जम्मू कश्मीर में सीजफायर की घोषणा के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में कोई कमी नहीं आई है, यहां तक कि घाटी में हिंसा की घटनाएं और ज्यादा बढ़ी है।

यह भी पढ़ें:- पुलिस की छापेमारी में दो तस्कर और 101 पेटी शराब बरामद, कीमत लाखों में

राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं। जम्मू कश्मीर में आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाने के लिए सरकार का प्रयास जारी रहेगा।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा रमजान के दौरान सीजफायर पर लिए गए फैसले के बाद भी आतंकी और पत्थरबाज अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आए। इस दौरान कई बार पत्थरबाजों ने सेना के जवानों पर हमला किया। वहीं सीमा पार से पाकिस्तान ने भी जमकर गोलीबारी की।

इस दौरान सेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर आतंकियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं, कश्मीर के वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी पर आतंकियों ने हमला कर उन्हें गोलियों से भून डाला था।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने शुरू की ‘अयोध्या’ पॉलिटिक्स, हो रहा निर्माण!

गौरतलब है देश की खातिर जान गंवा देने वाले वीर शहीद औरंगजेब को कल नम आंखों से आखिरी विदाई दी गई। जवान की शहादत पर गांववालों ने केंद्र सरकार से ‘खून का बदला खून’ से लेने की मांग की।

इस दौरान शहीद औरंगजेब के पिता मोहम्मद हनीफ ने सेना के अधिकारियों से बात की और बेटे की शहादत का बदला लेने को कहा।

LIVE TV