अफगानिस्तान : तालिबान के प्रमुख कमांडर समेत तीन आतंकी मारे गए

काबुल। अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में बुधवार को झड़प के बाद तालिबान के एक प्रमुख कमांडर मुल्ला अब्दुल्ला ऊर्फ फिदाई समेत तीन आतंकवादी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए।

श्रीलंका की यूनिटी सरकार के भविष्य पर विशेष समिति करेगी फैसला

आतंकवादी मारे गए

दश्त-ए-आर्ची के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नसरुदीन नाजारी ने कहा, “तालिबान आतंकवादियों के एक समूह ने दश्त-ए-आर्ची जिले में सेना के चेकप्वाइंट पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में सैनिकों ने भी जवाबी गोलीबारी की। इस गोलीबारी में मुल्ला अब्दुल्ला और दो अन्य तालिबानी आतंकवादी मारे गए।”

अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों से डरा पाकिस्तान, आतंकवाद के आका हाफिज सईद पर पाबंदी

अधिकारी ने कहा, “गोलीबारी में दो अन्य आतंकवादी घायल हो गए। कोई भी सुरक्षाकर्मी या नागरिक घायल नहीं हुआ।”

अधिकार ने साथ ही कहा, “कुंदुज प्रांत में कुख्यात मुल्ला अब्दुल्ला का मारा जाना तालिबान के लिए बड़ा झटका है।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV