नवनीत राणा पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, कहा “मेरा छोटा भाई तोप है, बहुत मुश्किल से…

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और नवनीत राणा के बीच ’15 सेकंड वाली टिप्पणी’ को लेकर तीखी नोकझोंक हुई है, जो एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के 2013 के विवादास्पद भाषण के जवाब में आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इसमें उन्हें केवल “15 मिनट” लगेंगे।

ओवैसी बंधुओं और बीजेपी नेता नवनीत राणा के बीच ’15 सेकेंड वाली टिप्पणी’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एआईएमआईएम विधायक अकबरुद्दीन औवेसी के 2013 के विवादास्पद भाषण के जवाब में अमरावती के सांसद के तीखा हमले के बाद विवाद खड़ा हो गया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘मैंने छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को बहुत समझाकर रोक रखा है, छोड़ दूं क्या? छोटे-छोटे, तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है। मेरा छोटा भाई तोप है, वो सालार का बेटा है। बहुत मुश्किल से समझाकर बैठाना पड़ता है। एक बार अगर छोटा निकल गया तो किसी के बाप की नहीं सुनता सिवाय मेरे। मैंने रोक रखा है वरना जिस दिन कह दिया कि मियां मैं आराम करता हूं तुम संभाल लो तो…।’

ओवैसी ने खुलेआम छोटे भाई अकबरुद्दीन की तारीफ की। राणा की कथित टिप्पणी कि एआईएमआईएम को वोट देने पर पाकिस्तान को वोट मिलेगा, इस पर ओवैसी ने जवाब देते हुए कहा कि आरएसएस और बीजेपी को देश की विविधता और बहुलवाद के प्रति नफरत है, उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा को हराया जाना चाहिए।

ओवैसी ने आगे कहा, ‘हम लोग अभी खाली टाइमिंग कर रहे हैं और सिंगल ले रहे हैं। टी-20 शुरू हो गया तो फिर तुम्हारा क्या होगा। 15 सेकंड-15 सेकंड कर रहे, मैं मुर्गी का बच्चा हूं क्या। बताओ न कि किधर आना है? अपने दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ। बताओ न ऑफिस में आना है कि घर आना है। छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को समझाने वाला सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ही है वो किसी के बाप को नहीं सुनने वाला।’

LIVE TV