अमृतसर के आर्मी कैंप का दौरा करेंगे अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे 

मुंबई. बॉलीवुड के अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे अभिनेता सूरज पंचोली की फिल्म जल्द ही आने वाली हैं. इस फिल्म सूरज पंचोली जवान की भूमिका में नजर आयंगे।

अभिनेता सूरज पंचोली अमृतसर के आर्मी बेस कैंप का दौरा करेंगे। यह फिल्म इरफान कमल द्वारा निर्देशित होगी। इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है।

Aditya-Pancholi-Suraj-Pancholi-

फिल्म की कश्मीर में अक्टूबर से शूटिंग शुरू होगी लेकिन इससे पहले सूरज सितंबर में अमृतसर का दौरा करेंगे।

सूरज ने आईएएनएस से कहा, “मैं असली सैन्य अधिकारियों से मिलने के लिए उत्साहित हूं, इससे कहीं ज्यादा नर्वस हूं क्योंकि वे सम्मानित व्यक्तित्व हैं। किरदार की तैयारी के लिए उनसे मुलाकात करना मेरे लिए गर्व का पल होगा।

ये भी पढ़ें:-वजन बढ़ाने वाले इस सप्लीमेंट्स के साइड इफेक्ट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

 

‘हीरो’ फिल्म से करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मैं पर्दे पर एक सैनिक की भूमिका को अच्छी तरह से पेश कर पाऊंगा।”

LIVE TV