
मुंबई| अभिनेता नाना पाटेकर ने शनिवार को तनुश्री दत्ता के आरोपों से जुड़े सवालों पर कहा कि झूठ तो झूठ है। तनुश्री का आरोप है कि नाना ने एक दशक पहले एक फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न किया था।
जोधपुर से यहां हवाईअड्डे पहुंचे नाना की कार को मीडिया ने चारों ओर से घेर लिया और उनसे तनुश्री के आरोपों और बयानों पर सवाल पूछे। तनुश्री का कहना है कि जब यह घटना हुई तो सत्ता में बैठे लोगों ने उनकी आवाज को दबा दिया था।
नाना ने अपनी कार में बैठने से पहले कहा, “10 साल पहले जवाब दे चुका हूं..जो झूठ है वो झूठ ही है।”
ये भी पढ़े:-खाने के स्वाद को बनाने और बिगाड़ने वाला अब व्यक्ति को बना देगा अमीर
सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो के मुताबिक, शनिवार को पहले मीडियाकर्मियों ने जोधपुर में इस मुद्दे पर जब उनसे जवाब का आग्रह किया तो नाना ने माइकों को एक तरफ किनारे धकेल दिया। अभिनेता कुछ भी बोले बगैर सीधे हवाइअड्डे के अंदर चले गए। एक मीडियाकर्मी ने उनसे तीन बार सवाल पूछा कि वह चुप क्यों हैं।
नाना राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के लिए ठहरे हुए थे। वह इस मुद्दे पर एक-दो दिनों में मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन कर सकते हैं।
#WATCH: Actor #NanaPatekar reacts on #TanushreeDutta's allegations against him, says 'Jo jhhooth hai wo jhhooth hi hai." pic.twitter.com/Kg8RITtY3z
— ANI (@ANI) October 6, 2018
वर्ष 2008 में एक संवाददाता सम्मलेन में नाना ने कहा था कि उन पर लगाए गए आरोपों से वह आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा था, ‘वह मेरी बेटी की उम्र की है।’
तनुश्री का आरोप है कि नाना ने एक दशक पहले एक फिल्म के सेट पर उनका यौन उत्पीड़न किया था। नाना ने बाद में कहा कि झूठ हमेशा झूठ रहेंगे। सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो के मुताबिक, नाना जोधपुर से मुंबई की उड़ान पकड़ने के लिए अपने रास्ते में थे, जब पत्रकारों ने उनसे आरोपों को लेकर सवाल पूछा।
अभिनेता ने सवालों को नजरअंदाज कर दिया और कुछ भी बोले बगैर सीधे हवाइअड्डे के अंदर चले गए। एक मीडियाकर्मी ने उनसे तीन बार सवाल पूछा कि वह चुप क्यों हैं।