खाने के स्वाद को बनाने और बिगाड़ने वाला अब व्यक्ति को बना देगा अमीर

नमक का इस्तेमाल केवल खाने के स्वाद को बनाने और बिगाड़ने के ही काम नहीं आता है। नमक का प्रयोग तंत्र और वास्तु शास्त्र में विशेष रुप से किया जाता है। वास्तु के अनुसार घर में नमक होने से सदा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

नमक

नमक का इस्तेमाल नजर दोष को कम करने के लिए भी किया जाता है। अगर आपको लगता है कि आपके परिवार के किसी भी सदस्य को नजर लग गई है तो आप नमक के इस्तेमाल से उसकी नजर को उतार सकते हैं। इसके लिए आपको बस उस व्यक्ति के ऊपर से चुटकी भर नमक लेकर घुमाकर बाहर फेंकना है। इससे नजर दोष खत्म होता है।

वास्तु विज्ञान के अनुसार शीशे के प्याले में नमक भरकर शौचालय और स्नान घर में रखना चाहिए इससे वास्तुदोष दूर होता है। नमक और शीशा दोनों ही राहु के वस्तु हैं और राहु के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने का काम करते हैं। राहु नकारात्मक उर्जा और कीट-कीटाणुओं का भी कारक माना गया है। जिनसे घर में सुख समृद्धि और स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

यह भी पढ़ें- जीप सफारी सिर्फ घूमने सा साधान मात्र ही नहीं है, यहां आकर भी घूमने का लें मजे

नमक का इस्तेमाल घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढाने के लिए किया जाता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से राहु और केतु की दिशा भी ठीक रहती है। शीशे के बर्तन में नमक भर कर कोने में रख दें। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह प्रयोग तरह-तरह के लाभ को भी बढ़ावा देता है।

कभी किसी को अगर ऐसा लगे कि आपके घर में बुरी शक्तियों का प्रकोप होने लगा है तो उसे अपने घर में किसी भी लाल रंग के कपड़े में थोड़ा सा नमक बांधकर लटका दें। ऐसे करने से घर से बुरी शक्तियों का नाश होता है। कारोबार में भी बढ़ावा मिलता है। साथ ही व्यक्ति के अमीर बनने की क्षमता भी अधिक बढ़ जाती है।

नमक के पानी से नहाने से वास्तु दोष के साथ-साथ बच्चें बीमारियों के भी बचे रहते हैं। नमक का इस्तेमाल कई तरह के रोगों के ठीक करने के लिए किया जाता है।

 

LIVE TV