फैंस के लिए और स्‍पेशल हुआ नवंबर, किंग खान ने दिया रिटर्न गिफ्ट

शाहरुख खान के फैंसमुंबई। शाहरुख खान के फैंस के लिए नवंबर का महीना हमेशा से खास रहा है। 2 नवंबर को किंग खान का जन्‍मदिन होता है। कुछ दिन पहले ही धमाकेदार तरीके से किंग खान का जन्‍मदिन सेलि‍ब्रेट किया गया था। अब जन्‍मदिन कि कुछ दिन बाद शाहरुख ने अपने फैंस को रिर्टन गिफ्ट देकर नवंबर को और यादगार और स्‍पेशल बना दिया है।

इन दिनों जन्‍मदिन के अलावा शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों पर लोगों की नजर है। शाहरुख के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्‍मों को लेकर काफी एक्‍साइटेड रहते हैं। फिल्म छोटी से छोटी जानकारी के लिए उनकी एक्‍साइटमेंट से खुद शाहरुख भी रूबरू हैं।

य‍ह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने कही दिल की बात, बोले- प्रसिद्धि से मुक्ति, अब चाहता हूं सुकून

इस बात का ध्‍यान रखते हुए किंग खान ने अपनी अपकमिंग फिल्‍म के सेट से तस्‍वीर शेयर की है। शेयर की गई शाहरुख की तस्‍वीर आनंद एल राय की फिल्म के सेट की है। हालांकि इस तस्‍वीर के  फिल्‍म से जुड़ी जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है।

यहो भी पढ़ें: #bigboss11: सलमान तभी करेंगे शादी, जब शिल्पा और विकास में होगा प्यार का इजहार

इस तस्‍वीर में शाहरुख बहुत ही ज्‍यादा हैंडसम लग रहे हैं। इस तस्‍वीर में केवल उनका चेहरा नजर आ रहा है। डार्क शेड में सामने आई इस तस्‍वीर में किंग खान अपने शॉट के लिए इंतजार कर रहे हैं।

बता दें, आनंद एल राय की इस किंग खान बौने शख्‍स के किरदार में नजर आएंगे। फिल्‍म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड किरदार निभाएंगी।

 

 

Waiting for shot from @aanandlrai set. Pic courtesy @Harjeetsphotography

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Nov 5, 2017 at 4:08am PST

LIVE TV