पांच करोड़ की गाड़ी का कर दिया कबाड़ा, मैनुअल ट्रांसमिशन से अनजान था शख्स

(अराधना)

कई बार लोग जानकारी के अभाव में कुछ ऐसा कर देते है, जिसकी उन्हें भारी भरकम कीमत चुकानी पड़ती है। फ्लोरिडा के एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है। दरअसल इस शख्स ने 5 करोड़ की सुपरकार खरीदी थी जिसे पेड़ से टकराकर कबाड़ा कर दिया। शख्स के मुताबिक, ऐसा गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी न होने के कारण हुआ।

दूनिया भर में सुपरकार का प्रचलन बढ़ रहा है। कार के शौकीन लोग इसे खरीदने के लिए मोटी रकम चुकाते है। ऐसे ही शौक रखने वाले 50 वर्षीय रॉबर्ट जे गौरिनी ने भी हाल ही में 2006 के हेरिटेज संस्करण फोर्ड जीटी खरीदी थी। इस कार की कीमत 5 करोड़ रुपयें थी। रॉबर्ट की गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिससे गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया। उन्होंने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वो मैनुअल ट्रांसमिशन से अनजान थे।

इस घटना की तस्वीर को फेसबुक पर जॉन पेडल नाम के एक व्यक्ति ने शेयर किया है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि गाड़ी की हालत खराब हो चुकी है। आगे का हिस्सा लगभग कबाड़ बन चुका है। जॉन का कहना है कि दुर्घटना के वक्त वह वहीं मौजूद थे।

रोड एंड ट्रैक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबर्ट ने पुलिस को बताया कि घर से निकलने के बाद उसने कार से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार का एक्सीडेंट हो गया’। ‘स्टिक शिफ्ट चलाने के तरीके से अनजान होने के कारण यह घटना हुई।

LIVE TV