हवाईअड्डे पर अब्बासी की जांच… अमेरिकी अधिकारी ने कहा- नेताओं के निजी दौरे सामान्य प्रक्रिया
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी की अमेरिका में हवाईअड्डे पर तलाशी लिए जाने की खबरों के बीच यहां अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते हैं, लेकिन देश के नेताओं के निजी दौरे सामान्य सुरक्षा प्रक्रिया के तहत हो रहे हैं।
PNB के बाद ICICI ! 3250 करोड़ का झोल, बैंक CEO के पति को कंपनी ‘गिफ्ट’
मीडिया के साथ बातचीत में अमेरिकी दूतावास में उप प्रवक्ता एलेक्जेंडर मैकलारेन ने एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “स्पष्ट तौर पर हम कुछ विशेष मामलों के बारे में नहीं बोल सकते।”
आसनसोल हिंसा से तनाव में बंगाल… हालात कंट्रोल से बाहर, घर छोड़ने को मजबूर हुए हिन्दू
उन्होंने कहा, “मेरी यह समझ है कि यदि किसी देश के प्रमुख बिना राजनयिक पासपोर्ट के निजी यात्रा करते हैं तो वह एक निजी नागरिक के तौर पर यात्रा कर रहे होते हैं और ऐसे में उन्हें उसी तरह की सुरक्षा तलाशी से गुजरना होगा, जैसे कि हम और आप गुजरते हैं।”
उन्होंने कहा, “स्पष्ट रूप से एक आधिकारिक दौरा एक अलग बात है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इस हफ्ते की शुरुआत में सामान्य कपड़े पहने अब्बासी की न्यूयॉर्क के जॉन एफ कनेडी हवाईअड्डे पर तलाशी लेते हुए देखा जा रहा है।
वह सुरक्षा जांच के बाद अपनी बेल्ट पर हाथ रखे, अपने कोट व बैग के साथ जाते दिख रहे हैं।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब्बासी अपनी बीमार बहन से मिलने अमेरिका गए थे। उनकी तलाशी लिए जाने को पाकिस्तान में शर्मनाक बताया जा रहा है।
देखें वीडियो :-