अफगानिस्तान में आतंकियों ने किया मोर्टार से हमला, पांच लोगों की मौत

अफगानिस्तानकाबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत में एक स्थानीय बाजार में आतंकियों द्वारा मोर्टार से किए गए हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गई व 45 अन्य घायल हो गए। खबरों के मुताबिक, यह घटना सुबह में हुई। आतंकियों ने फरयाब प्रांत के ख्वाजा सब्ज पोश जिले के बाजार में तीन राउंड मोर्टार दागे।

पुलिस ने कहा कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने से मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें:- अमेरिकी प्रतिबंधों को ईरान ने बताया शत्रुतापूर्ण कदम, कहा- देंगे माकूल जवाब

पुलिस ने कहा कि घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।

हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान व इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी फरयाब के कुछ हिस्सों में मौजूद हैं।

प्रांत में बीते महीनों में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच भारी संघर्ष हुआ है।

यह भी पढ़ें:-यहां 40 दिन बाद चमकता है सूरज, बर्फ की आगोश में जीवन बिताते हैं लोग

अफगानिस्तान के संयुक्त राष्ट्र मिशन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2017 के पहले नौ महीनों में संघर्ष से जुड़ी घटनाओं में 2,640 से ज्यादा नागरिक मारे गए हैं और 5370 से ज्यादा घायल हुए है।

LIVE TV