आधार कार्ड को नहीं रखना पड़ेगा साथ, सरकार ने अपडेट किया एप

आधार कार्डनई दिल्ली। मोदी सरकार दिन पर दिन आधार कार्ड की अनिवार्यता को बढ़ाती जा रही है। अब अधिकतर कामों के लिए आधार नंबर जरूरी हो गया है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने अपने पास आधार कार्ड रखने से भी राहत दिलाई है।

दरअसल सरकार ने एमआधार एप को अपडेट कर दिया है। रजिस्टर्ड मोबाइल पर एप में समय आधारित ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) जोड़ दी गई है। इसके जरिये आधार को अपने फोन पर रखा जा सकेगा।

अब बीजेपी के लिए बाबुल ने दिखाया प्यार, यशवंत को कहा गद्दार

अब हमेशा अपने पास आधार कार्ड रखनी जरूरी नहीं है क्योंकि अब एप के जरिए ही सारा काम हो जाएगा। इसके साथ ही एप के बेटा वर्जन में जनसांख्यिकीय डाटा उपलब्ध रहता है।

इसमें आधार कार्ड में जो जानकारी होती हैं, वहीं मोबाइल पर भी दिखती है। समय आधारित ओटीपी में अब ओटीपी के डाउनलोड होने का इंतजार नहीं करना होगा। ये मोबाइल पर हमेशा उपलब्ध रहेगी।

अनुपम के विरोध में लाल रंग से रंगी FTII की दीवारें

वहीं यूआइडीएआइ के सीईओ अजय भूषण पांडेय का कहना है कि सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल में टीआरपी को जोड़ा गया है। इसके साथ ही ओटीपी को लेकर जो समस्याएं हो रही थीं, वो अब नहीं होंगी।

LIVE TV