अब बीजेपी के लिए बाबुल ने दिखाया प्यार, यशवंत को कहा गद्दार
नई दिल्ली। देश की बिगड़ती हालत पर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोलने वाले पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा के खिलाफ पूरी ‘नई बीजेपी’ खड़ी हो गई है।
सरकार की तरफ से भी कई मंत्री और बड़े नेता उन पर हमले कर रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने ही वरिष्ठ नेता के खिलाफ तीखी टीप्पणी की है। सुप्रियो ने उनके लिए ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया है।
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार कराएगी जापान की सैर, इन होनहार युवाओं को मिलेगा मौका
यशवंत सिन्हा ने जय शाह के मुद्दे पर एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘जय शाह (अमित शाह के बेटे) के मामले में बीजेपी अपनी नैतिकता खो चुकी है। जिस तरह केंद्रीय मंत्री उनको बचाने में जुटे हैं, उससे साफ होता है कि दाल में कुछ काला है।’
बाबुल सुप्रियो ने इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया, ‘यशवंत सिन्हा जी यह क्या कर रहे हैं। उनके पास बीजेपी को देने के लिए कुछ भी नहीं है, मगर हमारे जैसी नई पीढ़ी को पूरा अधिकार है कि हम हर आरोप का जवाब दें। हमें नुकसान क्यों पहुंचा रहे हैं?’
एक यूज़र ने रिप्लाई किया कि हो सकता है पीएम मोदी की कश्मीर यात्रा पर उनसे मुलाकात का समय ना मिलने पर यशवंत जी चिढ़े हों और अब इकॉनमी का बहाने सरकार पर हमले कर रहे हैं।
इसी के जवाब में बाबुल सुप्रियो ने लिखा, ‘यह एक तरह से गद्दारी है। उन्हें अलगाववादियों से मुलाकात करने की कोई जरूरत नहीं थी।’