जनता को मिली बड़ी राहत, अब नहीं दिखाना होगा राशन के लिए आधार कार्ड

राशन कार्ड धारकोंलखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजधानी की जनता को एक बड़ी राहत देने का ऐलान दिया है। राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत करीब सवा लाख राशन कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर है। अब राशन कार्ड के साथ आधार के सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। जिसकी वजह से खतरे में पड़े राशन के मिलने का रास्ता साफ हो गया है। राशन के लिए कार्ड धारक को कोई अन्य अधिकृत सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे का फिर होगा उद्घाटन, बौखलाई सपा ने किया जवाबी हमला  

लखनऊ में 31 अगस्त तक चले सत्यापन में अब तक करीब सवा लाख लोगों का सत्यापन नहीं हो सका है। राजधानी में कुल 6.78 लाख कार्ड धारक हैं।

जिन लोगो का आधार लिंक नहीं था उनको दूसरे चरण में पहचान पत्र के आधार पर राशन वितरित किया गया था, लेकिन सितंबर माह के लिए किसी तरह के राशन को लेकर एक बार फिर संकट मड़रा रहा था। कई स्थानों पर कोटेदारों का कहना है कि उनके पास कोई स्पष्ट निर्देश नहीं प्राप्त हुए है।

इसके चलते माना जा रहा था कि इस माह उन लोगों को राशन से वंचित होना पड़ेगा। बीते गुरुवार को जिलापूर्ति अधिकारी केएल तिवारी ने साफ कर दिया कि जिनके पास आधार नहीं है उनको भी राशन दिया जाएगा। बस उनको एक सरकारी पहचान पत्र दिखाना होगा।

यह भी पढ़ें:-पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बलिया के बीएसएफ जवान बिजेंद्र बहादुर सिंह शहीद

जिलापूर्ति अधिकारी का कहना है कि किसी को भी राशन से वंचित नहीं रखा जाएगा। अगर कहीं पर कोटेदार मना करता है तो उसकी शिकायत की जा सकती है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV