पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बलिया के बीएसएफ जवान बिजेंद्र बहादुर सिंह शहीद
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया का एक जवान शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान सीमा रेखा पर संघर्ष विराम के दौरान शहीद हो गया। बीएसएफ के सिपाही बिजेंद्र बहादुर सिंह के घर पर उनके शहीद होने की सूचना मिलने के बाद से ही कोहराम मचा है।
यह भी पढ़ें:- मथुरा के राधा रानी मंदिर में हुआ महिला का बलात्कार, घटना CCTV में कैद
ज्ञात हो कि बीएसएफ में तैनात कांस्टेबल बिजेंद्र बहादुर अरनिया सेक्टर में अग्रिम चौकी पर बाड़ के पास तैनात थे। तभी देर रात पाकिस्तानी सैनिकों ने मोटार्र दागे और गोलीबारी शुरू कर दी।
इसी गोलीबारी में जम्मू के आरएसपुरा के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी में बलिया जिला के बांसडीह कोतवाली इलाके के नारायणपुर गांव का जवान बिजेंद्र बहादुर सिंह शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें:-ब्लू व्हेल के नशे में छात्र ने काटा अपना हाथ, कहा- जान से मारने की मिल रही धमकी
जैसे ही खबर शहीद के घर पहुंची तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी शहीद के घर पहुंच चुके है। शहीद का शव शुक्रवार देर शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है।
देखें वीडियो:-