2020 BMW X6 टेस्टिंग के दौरान आयी नज़र, मर्सिडीज-बेंज GLE को देगी कड़ी टक्क्रर

अपने लग्जरी लुक और कम्फर्ट के लिए फेमस जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की नई X6 मॉडल को लांच करने की तैयारी कर रही है और इस बात का पता इसकी टेस्टिंग के दौरान चला। सूत्रों के अनुसर कंपनी इसे इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है।

2020 BMW X6 टेस्टिंग के दौरान आयी नज़र, मर्सिडीज-बेंज GLE को देगी कड़ी टक्क्रर
अगर इसके अगले हिस्से की ​ग्रिल डिजाइन की बात की जायें तो BMW X6 में अगले हिस्से पर नई डिजाइन वाली ग्रिल दी गई है वो X5 से मिलती-जुलती है। इसके अलावा कार के फ्रंट साइड की तरफ बड़ी सिग्नेचर किडनी ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों और नए हैक्सागनल हैडलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार के बंपर और एयरडैम को भी अपडेट किया गया है।

अगर कार की साइड प्रोफाइल की बात की जायें तो यह करीब-करीब पुराने मॉडल जैसी ही है पर कार की कद-काठी और व्हील आर्च में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। नई X6 की लम्बाई X5 से ज्यादा होगी और इसके व्हील आर्च को भी बढ़ाया गया है। रियर सेक्शन की बात करें तो यहां नए एलईडी टेल लैंप्स, बड़ा टेलगेट, पतला बंपर और ट्रेपजोडिएल एग्जॉस्ट पाइप दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: देश में 4 में से 1 महिला पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम से पीड़ित

X6 को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं कि इसमें कुछ एक्स्ट्रा हो सकता है। नई X6 में नई X5 वाला इंजन दिया जा सकता है। थर्ड जनरेशन X6 का केबिन X5 से मिलता-जुलता हो सकता है। वहीं, नई X6 का केबिन पहले से ज्यादा बड़ा हो सकता है। बता दें, नई X5 तीन इंजन और चार पावर ट्यूनिंग के साथ मौजूद है। इसके अलावा कार में नया 4.4 लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन की पावर 462PS और 650NM टॉर्क है।

इजंन की बात की जायें तो कार में कम पावर यानी 340PS और 450Nm टॉर्क वाला 3.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा कार के डीजल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इनलाइन-6 इंजन दिया जा सकता है जो दो पावर ट्यूनिंग – 265PS/620Nm और 400PS/760Nm के साथ आता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है, जो सभी पहियों में पावर सप्लाई करता है।

LIVE TV