‘नरेश अग्रवाल जैसे नेताओं को गोली मार देनी चाहिए’

स्वामी चक्रपाणिनई दिल्ली। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा पाकिस्तान के जेल में बंद कुलभूषण जाधव को लेकर दिए गए बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में कोहराम मच गया है। आलम ये हैं कि संसद से लेकर सड़क पर हंगामा मचा हुआ है।

दरअसल, नरेश अग्रवाल ने कहा था, ‘अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण जाधव को आंतकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे। हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए। पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं।’

अग्रवाल के बयान से नाराज हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बड़ा हमला बोला है। स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि ‘नरेश अग्रवाल जैसे नेता राष्ट्रद्रोही हैं और उन्हें गोली मार देनी चाहिए।’

यह भी पढ़ें:- दिल्ली-मुंबई को राख के ढेर में बदलने पर आमादा अलकायदा, जारी किया तबाही का वीडियो

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि पाकिस्तान भी कुलभूषण जाधव को आतंकी मानता है और भारत के नेता नरेश अग्रवाल भी कहते हैं कि वह आतंकी हैं।

हमें लगता है पाकिस्तान जो हमारे सैनिकों को सीमा पर मार रहा है, उसमें ऐसे नेता उसका साथ दे रहे हैं। ऐसे नेताओं को सबसे पहले गोली मार देनी चाहिए। ऐसे नेता तो देश के लिए बहुत ज्यादा खतरा हैं। सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। यह लोग राष्ट्रद्रोही लोग हैं।’

हालांकि कुलभूषण जाधव को लेकर मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए हिंदू महासभा ने कहा कि कुलभूषण जाधव की रिहाई के लिए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो पहल की थी उसकी तारीफ की जानी चाहिए।

महासभा ने कहा, ‘हमें लगता कि प्रधानमंत्री को वहां की सरकार से सीधे बात करनी चाहिए और कुलभूषण जाधव की रिहाई करनी चाहिए।’

सरकार को तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए

स्वामी चक्रपाणि ने कहा यह वास्तव में पाकिस्तान पोषित लोग हैं और इस बात की जांच होनी चाहिए कि कहीं इनकी फंडिंग पाकिस्तान से तो नहीं हो रही है, या फिर पाकिस्तान में वह कौन से तत्व हैं, जिनसे यह लोग मिले हुए हैं, क्योंकि पाकिस्तान की भाषा भारत में रहकर कोई साधारण व्यक्ति नहीं बोल सकता है। सरकार को तत्काल संज्ञान लेकर इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

भाजपा ने नरेश को लिया आड़े हाथ

अग्रवाल के इस बयान पर भाजपा बिफर गई है। बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने इस बयान के आधार पर यूपीए को कोसा है। जीवीएल ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये बयान कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा पाकिस्तान में राष्ट्रीय हित के विश्वासघात का प्रतीक है।

ये पाकिस्तान की तरफ हैं, जो उनके साथ खाना खाते हैं और शराब पीते हैं और भारतीय सेना को गालियां देते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करते हैं और कुलभूषण जाधव को आतंकवादी कहते हैं’।

यह भी पढ़ें:- ठाकुर के ‘हवाले’ हुआ हिमाचल, मंत्रियों ने भी ली शपथ

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने भी अग्रवाल के बयान को हैरत भरा बताते हुए उनकी आलोचना की है। उन्होंने इसे शर्मसार करने वाला बयान बताया है। वहीं, भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्वामी ने संसदीय कार्यमंत्री को सदन में अग्रवाल के खिलाफ प्रस्ताव लाने और उनकी राज्यसभा सदस्यता की समीक्षा करने की मांग की है।

वहीँ विवाद बढ़ते ही नरेश अग्रवाल ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो देश विरोधी हो।

देखें वीडियो:-

LIVE TV