भारत के लिए खतरे की घंटी, आतंकी हाफिज सईद के हाथ लगा ‘परमाणु’
इस्लामाबाद। आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना हाफिज सईद भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है। वो भारत को परमाणु खौफ दिखाना चाहता है। इंजीनियरिंग छात्रों को परमाणु बम का विशेषज्ञ बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। एक अंग्रेजी खबर के मुताबिक ये दावा पूर्व कैबिनेट सेक्रेटरी तिलक देवाशर ने अपनी नई किताब “पाकिस्तान: कोर्टिंग द अबिस” में किया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की मंत्रियों को चेतावनी, कहा- दो साल में ये करना होगा वरना…
किताब में ये दावा किया गया है कि हाफिज सईद पाकिस्तान की प्रतिष्ठित यूनीवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी (यूईटी) के छात्रों को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पाकिस्तानी एटोमिक एनर्जी कमिशन और खान रिसर्च लैब्स जॉइन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है जिससे की परमाणु बम बनाने के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा काम किया जा सके।
यह भी पढ़ें: नोटबंदी से नाराज भाजपा सांसद, बोले- मोदी जी कर रहे गलत काम
साथ ही किताब में यह दावा भी किया गया है कि जमात के भी कई सदस्य यूईटी में दाखिला ले रहे हैं और इससे आतंकियों के हाथों में परमाणु बम तकनीक पहुंचने का खतरा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: साइवेयर ने पांच भाषाओं में जारी किए साइबर सुरक्षा टिप्स