साइवेयर ने पांच भाषाओं में जारी किए साइबर सुरक्षा टिप्स
नई दिल्ली| साइबर जागरूकता प्लेटफॉर्म साइवेयर ने भारतीयों को साइबर सुरक्षा के मामले में शिक्षित करने के लिए अपनी नई सेवा शुरू की है, जिसके तहत एसएमएस और वॉट्सऐप के जरिए पांच भाषाओं में जानकारी दी जाएगी। साइवेयर के सह संस्थापक अक्षत जैन ने कहा, “भारत में लोग बैंकों द्वारा दिया गया एटीएम कार्ड पिन ही इस्तेमाल करते रहते हैं और उसे कभी नहीं बदलते। भारत में कई लोगों के लिए साइबर सुरक्षा की स्थिति ऐसी है कि कुछ लोग पिन को ‘निजी पहचान संख्या’ के रूप में नहीं, बल्कि उसे ‘सार्वजनिक सूचना संख्या’ के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।”
जैन ने कहा, “साइवेयर साइबर सुरक्षा के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए एसएमएस और वाट्सएप जैसे आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाली मैसेजिक सेवाओं का इस्तेमाल कर रही है। साइवेयर लोगों को साइबर सुरक्षा के ‘डूज’ और ‘डोन्ट्स’ के बारे में लोगों को शिक्षित करके बदलाव लाना चाहता है।”
एसएमएस के जरिए साइबर सुरक्षा से जुड़ी टिप्स हासिल करने के लिए आपको 7676610000 पर मिस्ड कॉल देनी होगी।
वाट्सएप पर इसी सेवा का लाभ उठाने के लिए इसी नंबर को ‘साइवेयर टिप्स’ के नाम से अपने फोन कॉन्टेक्ट्स में शामिल करें और इस नंबर पर ‘स्टार्ट वाट्सएप’ मैसेज भेजें।
इस सेवा के सब्सक्राइबर को हर रोज अपने ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, ई-वॉलेट और अन्य डिजिटल संपत्तियों को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रखने संबंधी टिप्स मिलेंगी।
यह सेवा फिलहाल अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू भाषा में उपलब्ध है। शीघ्र ही इसे अन्य भाषाओं में भी जारी किया जाएगा।