मोदी सरकार तानाशाह, देश में आज किसी को सच बोलने की आजादी नहीं
नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की अध्यक्षता करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर है। इनके खिलाफ जो आवाज उठती है उसे दबा दिया जाता है। टीवी चैनलों को बंद किया जा रहा है और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। राहुल ने आगे कहा कि केंद्र सरकार तानाशाह है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार के तहत यह लोकतंत्र के लिए सबसे अंधकारमय समय है। सवाल पूछने से यह सरकार असहज होती है। इनके पास जवाब नहीं हैं। हमें आने वाले संसद सत्र में सरकार की नाकामियों को उजागर करना है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को स्वास्थ्य कारणों से पार्टी की कार्य समिति की बैठक में शामिल नहीं हुईं। सोनिया बैठक की अध्यक्षता करने वाली थीं। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि सोनिया गांधी का गला खराब है। सोनिया की अनुपस्थिति में कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की अध्यक्षता उनके बेटे और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।
सीडब्ल्यूसी की बैठक में संगठनात्मक चुनाव और संसद के आगामी शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति के साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है।