अगर सरकार सब्सिडी दे तो पहले प्यार के लिए छोड़ सकते हैं फिल्म इंडस्ट्री

शूजित सरकारमुंबई| फिल्मकार शूजित सरकार का कहना है कि उन्हें फुटबाल खेलना इतना पसंद है कि अगर सरकार उन्हें सब्सिडी देने के लिए सहमत हो जाती है और खेल में हिस्सा लेने के लिए कहती है, तो वह फिल्म निर्माण का कार्य छोड़ देंगे।

शूजित ने रविवार को जियो मामी के 18वें मुंबई फिल्मोत्सव समारोह में शामिल होने के दौरान यह बात कही।

यह भी पढ़ें; स्पाइस गर्ल्स बैंड में होगी इन सिंगर्स की वापसी, फिर से साथ मचाएंगी धमाल
उन्होंने कहा, “मैं अचानक ही निर्देशन में आया हूं। यह मेरा पहला प्यार नहीं है। खेल मेरा पहला प्यार है। मैं यहां तक कि युवा फुटबाल खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देता हूं। मैं अब भी फिल्म जगत से संबंधित नहीं।”

यह भी पढ़ें; रोहित ने इस वजह से की अपनी सुपरहिट फिल्म की बुराई

शूजित सरकार का पहला प्यार

शूजित ने कहा, “मैं कोलकाता में रहता हूं और काम के लिए मुंबई आया। मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं था और इसलिए मैं फिल्म निर्माण के कार्य में आया। अगर सरकार मुझे सब्सिडी देकर फुटबाल खेलने के लिए कहती है, तो मैं निर्देशन का काम छोड़ दूंगा।”

फिल्मकार ने कहा कि जीवनभर फुटबाल ही उनका पहला प्यार रहेगा और वह अब भी फिल्म निर्माण का कार्य सीख रहे हैं।

LIVE TV