स्पाइस गर्ल्स बैंड में होगी इन सिंगर्स की वापसी, फिर से साथ मचाएंगी धमाल

स्पाइस गर्ल्सलंदन| फेमस सिंगर मेल बी को उम्मीद है कि स्पाइस गर्ल्स की पूर्व सदस्य विक्टोरिया बेकहम और मेल सी एक बार फिर इस बैंड का हिस्सा बन सकती हैं।

बैंड में पॉश स्पाइस और स्पोर्टी स्पाइस नाम से पहचानी जाने वाली बेकहम और मेल सी दोनों ने सार्वजनिक रूप से खुद के बैंड में शामिल होने की संभावना से इंकार कर दिया, क्योंकि पॉश फेशन लेबल पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है और स्पोर्टी अपने सोलो म्यूजिक पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

स्पाइस गर्ल्स का इंतजार

वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, मेल बी ने संकेत दिए हैं कि वह अब भी स्पाइस गर्ल्स में उनके शामिल होने का इंतजार कर रही हैं।

LIVE TV