
श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में एक अल्पसंख्यक सुरक्षा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों से दो हथियार शनिवार को आतंकवादियों ने छीन लिए।
पुलिस के एक अधिकारी ने यहां कहा, “आतंकवादियों ने पुलवामा में तुमलाहाल गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की रखवाली में तैनात पुलिसकर्मियों से दो हथियार छीन लिए।”
कश्मीर के पुलवामा जिले का मामला
इसके पहले शुक्रवार को शोपियां जिले में रेशनाग्री गांव में स्थित एक अल्पसंख्यक सुरक्षा चौकी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से आतंकवादियों ने हथियार छीनने की कोशिश की थी, और इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए थे।
सुरक्षाकर्मियों ने उन गांवों में अल्पसंख्यक सुरक्षा चौकियां स्थापित कर रखी हैं, जहां कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग अभी भी रह रहे हैं।
अधिकांश कश्मीरी पंडित समुदाय 1990 के दशक के प्रारंभ में भड़की अलगाववादी हिंसा के बाद घाटी से पलायन कर गया है।