कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा
एजेन्सी/ कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा – अगर इस सवाल ने आपको पिछले एक साल से सोने नहीं दिया है तो शायद अब आपके दिल को कुछ चैन मिल सकता है। फिल्म के निर्माता धर्मा प्रोडक्शन्स ने 30 मार्च को एक वीडियो जारी किया है जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ के निर्देशक राजामौली ने इस ‘मिलियन-डॉलर’ सवाल का जवाब दिया है। इस वीडियो में निर्देशक ने फिल्म से जुड़े तमाम तरह के सवालों के जवाब दिए हैं, साथ ही कुछ मज़ेदार जानकारियां भी दी हैं जैसे सेट्स पर कौन सबसे ज्यादा समय का पाबंद था, कौन अपनी लाइनें जल्दी से याद कर लेता था और कौन से सीन को शूट करना सबसे ज्यादा मुश्किल था।
लेकिन एक सवाल जिसने राजामौली को भी तंग करके रखा है, जिसके व्हॉट्सएप फॉरवर्ड ने उन्हें परेशान करके रखा है, वह यही है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? तो अगर आप भी इस सवाल के जवाब के लिए बेताब हैं तो देखिए यह वीडियो –
नोट : वैसे अगर आपसे ज्यादा लंबा इतज़ार नहीं हो रहा है तो आप स्किप करके वीडियो का आखिरी सवाल सुन सकते हैं।