दो दिन में सीएम केजरीवाल करेंगे खुलासा, दम है तो मीडिया प्रसारण करे

सीएम नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हवाला में फंसते नजर आ रहे हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जैन को हवाला के माध्यम से 17 करोड़ रुपये के ट्रांसफर मामले में समन भेजकर चार अक्टूबर को तलब किया है।

उधर, इससे बेफिक्र सत्येंद्र जैन ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दो दिन के अंदर दिल्ली के सीएम विधानसभा में बड़ा खुलासा करने वाले हैं। अगर मीडिया में दम है तो प्रसारण करके दिखाए।

यह भी पढ़ें: गूगल से आगे निकली यूपी पुलिस, बनी देश की सबसे एडवांस फोर्स

बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की जांच में सत्येंद्र जैन पर चार कंपनियों इंडो मेटल इंपैक्स, अकिंचन डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इंफो सॉल्यूशन और मंगलयातन प्रोजेक्ट को गलत तरीके से 17 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने और कंपनियों से चेक हासिल करने का आरोप लगा है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी अब पानी के अंदर भी आतंकियों को करेंगे ढेर, खर्च होंगे हजार करोड़

वहीं जैन ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उन्हें जांच के लिए नहीं सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सिर्फ उनको गवाह कि तरह देख रही है। उन्होंने कहा कि मैंने इन कंपनियों में इन्वेस्ट किया था, लेकिन 2013 के बाद से मेरी इनसे कोई लेना-देना नहीं है।

LIVE TV