गूगल से आगे निकली यूपी पुलिस, बनी देश की सबसे एडवांस फोर्स
लखनऊ। ‘जीओ टैगिंग’ के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस गूगल से आगे निकल गई है। 12 लाख लोकेशन को टैग कर यूपी पुलिस तकनीक के हिसाब से देश की सबसे एडवांस फोर्स बन गई है। यह तकनीक 100 नंबर पर कॉल करने वाले पीड़ितों का वक्त पर पता लगाने में पुलिस की मदद करेगी।
एडीजी यातायात, अनिल अग्रवाल ने बताया कि ‘यूपी-100’ जीआईएस (ग्लोबल इंफोरमेशन सिस्टम) ऐप्लीकेशन के जरिए, हमें राज्य में तकरीबन 12 लाख स्थानों पर जीओ टैगिंग लगाने में कामयाबी मिली है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस को 100 नंबर पर फोन करने वाले पीड़ितों का पता लगाने में मदद करेगी। जब वह कॉल करेंगे तो उनकी स्थिति नियंत्रण कक्ष में लगी स्क्रीन में नजर आएगी और वे उनकी वक्त पर सहायता करने में सक्षम हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी अब पानी के अंदर भी आतंकियों को करेंगे ढेर, खर्च होंगे हजार करोड़
एडीजी यातायात ने कहा कि इस सफलता तो पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में स्थानों का बड़े पैमाने पर डेटा जमा किया है, जो गूगल के पास भी नहीं है। स्थानों की 60 से ज्यादा श्रेणियां हैं जिसमें हमने मंदिरों, मस्जिदों, शराब की दुकानों, स्कूलों और क्रासिंग को शामिल किया है। इस अभियान में, 13500 पुलिसकर्मी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि यह डाटा पुलिस के पास उपलब्ध रहेगा और किसी के साथ भी साझा नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: US राष्ट्रपति चुनाव: ट्रंप और हिलेरी क्लिंटन के बीच पहली तीखी बहस शुरू
एडीजी अनिल अग्रवाल ने कहा कि कई बार लोग मुसीबत में फसे होते हैं लेकिन वो अपनी लोकेशन ठीक तरह से नहीं बता पाते। ऐसी स्थितियों को दूर करने के लिए इस ऐप को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस ऐप के इस्तेमाल में आने के बाद से मुसीबत में फसे लोगों तक आसानी से मदद पहुंचाई जाएगी। इस ऐप को अगले महीने लॉन्च कर दिया जाएगा।