मध्य प्रदेश के धार में पुल निर्माण स्थल पर क्रेन गिरने से 2 की मौत: पिकअप ट्रक पर गिरी, मोटरसाइकिल सवार समेत कई फंसे; बचाव कार्य जारी

मध्य प्रदेश के धार जिले के सागोर क्षेत्र में बुधवार को रेलवे पुल निर्माण स्थल पर तैनात क्रेन के अचानक पलटने से भयानक हादसा हो गया। क्रेन एक गुजरते पिकअप ट्रक पर गिर पड़ी, जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार समेत कई लोग फंसने की आशंका है। दो चारपहिया वाहन भी चकनाचूर हो गए। जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यापक बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

एसपी मयंक अवस्थी ने बताया, “रेलवे पुल निर्माण के दौरान क्रेन अचानक उलट गई और सड़क पर गुजर रहे पिकअप ट्रक पर जा गिरी। ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को क्रश होकर मौत हो गई। कुछ अन्य लोग भी क्रेन के नीचे दबे हो सकते हैं। बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। ट्रक में फंसे शवों को निकालने का प्रयास जारी है।”

नागपुर हाईवे पर भयंकर सड़क हादसा: जबलपुर के 3 व्यापारी मारे गए

महाराष्ट्र के नागपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-44 पर वडांबा गांव के पास दोपहर में एक और दर्दनाक दुर्घटना हुई। जबलपुर की ओर जा रही कार ने दोपहिया वाहन को टक्कर लगने से बचाने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया। कार पहले प्राइवेट पैसेंजर बस से टकराई, फिर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा धड़ी। जोरदार धक्के से कार चकनाचूर हो गई, जिसमें सवार तीनों व्यापारियों की मौके पर मौत हो गई।

मृतक: कपिल साहनी (50), अमित अग्रवाल (51), संदीप सोनी (51) – सभी जबलपुर निवासी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार, उसकी पत्नी, बस चालक और कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है।

LIVE TV