कानपूर: जिम में नशे का इंजेक्शन देकर दुष्कर्म का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
कानपुर से दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है ज़िले के फजलगंज इलाक़े की एक युवती ने जिम ट्रेनर पर नशे का इंजेक्शन देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है ।
युवती ने आरोप लगाया की साल 2021 में फजलगंज स्थित एचएच जिम में किदवईनगर जेके इनक्लेव निवासी अर्जुन सिंह ने जिम में नशे का इंजेक्शन देकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने बताया की उस समय वह नाबालिग थी। युवती ने यह भी आरोप लगाया की जिम ट्रेनर अर्जुन सिंह ने उसे अपने घर में बंधक बनाकर रखा और अश्लील वीडियो, फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता रहा
पीड़िता ने आगे बताया की अर्जुन सिंह ने 25 फरवरी को मारपीटकर उसे घर से भगा दिया था। इसके बाद दोस्तों के साथ आकर धमकाया भी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।