एविएशन थीम में आई लैम्बॉर्गिनी हुराकेन की स्पेशल एडिशन ‘एवियो’

एविएशननई दिल्ली। भारत में सबसे लोकप्रिय स्पोर्टस कार लैम्बॉर्गिनी जल्द हुराकेन का स्पेशल लिमिटेड एडिशन एवियो लाने वाली है। बता दें कि एवियो को भारतीय बाजार में 22 सितम्बर को लांच किया जाएगा। एवियो को एविएशन थीम पर बनाया गया है। दुनिया भर में केवर 250 यूनिट एवियो बनाई गई हैं।

बताया जा रहा है कि एवियो एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के समृद्ध इतिहास की झलक को खुद में समेटे आएगी। इसमें ग्राहकों को पांच नए कलर चुनने का विकल्प मिलेगा। इन में ग्रे कलर के तीन शेड, मैट ब्लू और मैट ग्रीन कलर शामिल हैं। बॉडी में रेसिंग पट्टी दी गई है, बंपर, स्कर्टिंग और बॉडी में नीचे की तरफ कंट्रास्ट कलर ट्रीटमेंट मिलेगा। दरवाजों पर ‘एल 63’ की बैज़िंग मिलेगी, जो 1963 में लैम्बॉर्गिनी की स्थापना को दर्शाती है। पेंट और बॉडी पर कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट के अलावा कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। न ही इसमें किसी तरह की परफॉर्मेंस किट दी गई है। हालांकि बॉडी ट्रीटमेंट इस सुपरकार को काफी आकर्षक बना देता है।

यह भी पढ़ें: अपने जन्मदिन पर सबसे बड़ी परीक्षा पास करेंगे पीएम मोदी

एविएशन

एवियो के इंटीरियर यानी केबिन में भी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इन्हें स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही रखा गया है। हालांकि सीटों पर ‘एल 63’ की बैज़िंग और स्पेशल एडिशन वाली खास नबंर प्लेट मिलेगी, जिसमें दर्ज होगा कि दुनिया में बिकीं 250 में से आपकी कार कौन से नंबर की है।

यह भी पढ़ें: बड़ी हो गई केजरीवाल की जबान, डॉक्टर ने कर दिया इंतजाम

इंजन की बात करें तो हुराकेन एवियो में 5.2 लीटर का वी-10 इंजन दिया गया है। यहएविएशन इंजन 610 पीएस की पावर और 560 एनएम का टॉर्क देता है। 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 3.2 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह इंजन सेवन स्पीड ड्यूल क्लच गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। यह ऑल व्हील ड्राइव कार है। लैम्बॉर्गिनी को अपनी इस कार से खासा उम्मीदें हैं।

 

LIVE TV