भारत में हुआ चांद का दीदार, ईद का त्योहार आज, अपनों को इन खास मैसेज से दें दिली मुबारकबाद

(अराधना)

रोजे का पवित्र महीना रमजान जैसे ही समाप्त होता है वैसे ही दुनियाभर में मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग ईद-उल-फितर की तैयारी में जुट जाते हैं। ईद का चांद नजर आते ही ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है।

मुस्लिम समुदाय का त्योहार मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर का त्योहार हर साल पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। ईद के दिन लोग नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करके अमन और चैन की दुआ मांगते हैं। अरब देशों में 02 मई 2022, तो वहीं भारत में चांद का दीदार न होने की वजह से आज यानी 03 मई 2022 को ईद मनाई रही है। इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को सेवइयां और मिठाइयां बांटते हैं। एक-दूसरे के गले मिल ईद की मुबारकबाद देते हैं। आप भी अपनों को इन खास मैसेज से भेजें ईद की मुबारकबाद 

1.ईद का त्योहार आया है,
 खुशियां अपने संग लाया है,
 खुदा ने दुनिया को महकाया है,
 देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
 आप सभी को दिल से ईद मुबारक।

2.ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
  ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
  ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
  और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक

3.रमजान में ना मिल सके;

  ईद में नज़रें ही मिला लूं;

  हाथ मिलाने से क्या होगा;

  सीधा गले से लगा लूं.

  Eid Mubarak 2022

4.अल्लाह आपकी नेकियों को कबूल करे,

 नाफरमानी और गुनाहों को माफ करे

 और दुनिया भर के पीड़ितों की तक्लीफ आसान करे

 ईद मुबारक

LIVE TV