दुनियाभर में क्रिसमस की धूम, जो बाइडेन से लेकर पीएम मोदी और कनाडाई पीएम ने किया विश

आज पूरी दुनिया में क्रिसमस की धूम है, आज 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, भारत में भी बड़ी संख्या में लोग इस त्योहार को हर साल  मनाते हैं। जीसस क्राइस्ट के जन्मदिन के रूप में इस त्योहार को मनाया जाता है, इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

 अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है. 

बाइडेन ने सजाया क्रिसमस ट्री

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा, जिल (पत्नी) और मुझे उम्मीद है कि हर कोई छुट्टियों के मौसम में परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता पाएगा। इस समय के दौरान किसी प्रियजन को याद करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए हम अपने दिल में एक खास जगह रखते हैं। हमारे परिवार से आपके लिए, हम आपको शांतिपूर्ण क्रिसमस की पूर्व संध्या की कामना करते हैं। बाइडेन ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो क्रिसमस ट्री को सजाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी एक वीडियो जारी कर सबको क्रिसमस की बधाई दी। आज उनका 51वां जन्मदिन भी है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार को पब्लिक सर्वेंट्स, चैरिटी वर्कर्स को फोन करके क्रिसमस की बधाई दी। उन्होंने मिलिट्री अफसरों और कई डिप्लोमैट्स को भी सरप्राइज कॉल किया। इधर, ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने अपने संदेश में बिना नाम लिए रूस-यूक्रेन जंग का जिक्र किया। उन्होंने प्रभु यीशु को याद करते हुए कहा कि दुनिया को सिर्फ प्रेम की शक्ति ही बदल सकती है।

LIVE TV