iPhone के यूजर्स के लिए Good News,अब मिनटों में ठीक होगा खराब iPhone

(माही)

APPLE एक ऐसा ब्रांड है जिससे आज हर कोई परिचित है। APPLE को iPhone भी कहते है ,जो मार्केट में काफी महंगे आते है। अगर ये खराब हो जाता है तो इसको ठीक कराने में काफी पैसे लग जाते है। अगर आप iPhone यूजर्स है तो ये खबर आपके लिए काम की हैं। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट की मानें तो Apple ने अपने iPhones के कुछ मॉडल्स की रिपेयर पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं, जिनसे यूजर्स को काफी फायदा हो सकता है।

iPhone के यूजर्स के लिए खुशखबरी

MacRumors की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने iPhone X को भी अपने इस फेस आईडी रिपेयर प्रोग्राम (Face ID Repair Program) में शामिल कर लिया है। iPhone X यूजर्स के लिए ये एक अच्छा कदम माना जा रहा है क्योंकि उनके iPhone मॉडल को 2018 में बनाना बंद कर दिया गया था और ऐसे में डिवाइस को रीप्लेस करना काफी मुश्किल हो सकता है। फिलहाल अभी इसकी रिपेयर की कीमत को लेकर नहीं बताया गया है लेकिन पूरे फोन के रीप्लेसमेंट के मुकाबले ये काफी सस्ता हो सकता है।

Apple के रिपेयर प्रोग्राम ने जीता यूजर्स का दिल

Apple ने इस साल मार्च में एक खास फेस आईडी रिपेयर प्रोग्राम (Face ID Repair Program) की शुरुआत की है जिसमें अगर आपके iPhone XS और दूसरे नए मॉडल्स का फेस आईडी फीचर ठीक से काम नहीं करता है तो कंपनी फोन रिप्लेसमेंट की जगह सिर्फ उस फीचर को सही करेगी। इससे पहले कंपनी फीचर को ठीक करने के लिए स्मार्टफोन को ही रीप्लेस कर देती थी।

रिपेयर के इस फीचर को काफी पसंह किया गया है क्योंकि फीचर खराब होने से पूरा डेटा चला जाता था। लेकिन इसकी मदद से लोगों को अपना डेटा ट्रांसफर करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी और आसानी से फोन का फीचर ठीक कर दिया जाएगा बिना फोन रिप्लेसमेंट हुए।

LIVE TV