GoodBye 2021: इस साल इन बॉलिवुड सेलेब्स ने रचाई शादी

साल 2021 अपने आख़िरी महिने में पहुँच चुका है और इस साल के ख़त्म होने में महज़ चंद दिन बचे में। यह साल कई मायनें में ख़ास रहा। किसान आंदोलन के ख़त्म होने से ले कर कैटरीना और विक्की का शादी तक, बहुत कुछ घटिल हुआ इस साल में। कैटरीना और विक्की के साथ और भी कई बॉलिवुड सेलेब्स इस साल शादी के बंधन में बंध गए। आइये जानते है किन बॉलिवुड सेलेब्स ने इस साल शादी रचाई।

Vicky Kaushal & Katrina Kaif

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

9 दिसंबर को कैटरीना कैफ़ और विक्की कौशल ने बेहद सीक्रेट तरीक़े से शादी कर ली। कैटरीना और विक्की के फ़ैंस को इस शादी का लंबे समय से इंतज़ार था।

Rajkumar Rao & Patralekha

राजकुमार राव और पत्रलेखा

लंबे समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा ने नवंबर शादी रचाई। दोनों ने ‘सिटीलाइट्स’ फ़िल्म में एक साथ काम किया था और तब से ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे।

Yami Gautam & Aditya Dhar

यामी गौतम और आदित्य धर

एक्ट्रेस यामी गौतम और फ़िल्म डायरेक्टर आदित्य धर ने जून में शादी कर ली। ‘उरी’ फ़िल्म में दोनों ने साथ में काम किया था। दोनों ने हिमाचल में यामी के फ़ार्महाउस पर बेहद सिंपल तरीक़े से शादी रचाई।

Vaibhav Rekhi & Dia Mirza

दिया मिर्ज़ा और वैभव रेखी

पहले पति से तलाक़ लेने के बाद दिया मिर्ज़ा ने फ़रवरी में बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी रचाई। दोनों ने मुंबई में शादी की और इनकी शादी एक महिला पंडित ने कराई थी।

Natasha Dalal & Varun Dhawan

वरुण धवन और नताशा दलाल

वरुण और नताशा लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक वरुण के बॉलिवुड में क़दम रखने के पहले से ही दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इन दोनों की शादी 2019 में ही होने जा रही थी, लेकिन कोरोना की वजह से यह शादी पोस्टपोन हो गई। इसके बाद वरुण और नताशा ने जनवरी में शादी रचाई।

Tushaan Bhindi & Evelyn Sharma

एवलिन शर्मा और तुषान भिंडी

एवलिन शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के डेंटल सर्जन तुषान भिंडी से मई महीने में शादी कर ली। एवलिन और तुषान ने ब्रिसबेन शहर में शादी की।

Angira Dhar & Anand Tiwari

अंगिरा धर और आनंद तिवारी-

अंगिरा और आनंद ने बेहद गुपचुप तरीक़े से शादी रचाई थी और शादी करने के बाद इंस्टाग्राम पर फ़ोटो डाल कर अपने शादी की जानकारी दी थी। अंगिरा धर ने फ़िल्म डायरेक्टर आनंद तिवारी से अप्रैल में अपने परिवार और क़रीबी दोस्तों की उपस्थिति में शादी की।

यह भी पढ़ें – GoodBye 2021: बॉलीवुड के लिए विवादों से भरा था यह साल

LIVE TV