GoodBye 2021: बॉलीवुड के लिए विवादों से भरा था यह साल

बॉलीवुड और विवादों का पुराना नाता रहा है। आर्यन खान का ड्रग्स केस हो या कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होना, साल 2021 भी विवादों से भरा था। इस साल के अंत में आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड विवादों के बारे में।

Alia Bhatt

आलिया भट्ट-

कोरोना की जूसरी लहर शुरु होते ही कई बॉलीवुड सेलेब्स दूसरे देश छुट्टियाँ मनाने जा रहे थे। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी मालदीव छुट्टियाँ मनाने गए थे। कोरोना के वक़्त में विदेश जा कर घूमने के लिए आलिया और रणबीर को जमकर ट्रोल किया गया था।

Aryan Khan

आर्यन खान-

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस के चलते क़ाफ़ी समय तक जेल में थे। इस केस के चलके वह लंबे समय तक विवादों से घिरे थे। हाईकोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद, फ़िसहाल आर्यन अपने परिवार के साथ हैं।

Shahrukh Khan

शाहरुख खान

बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस की वजह से शाहरुख़ खान और उनका परिवार भी लगातार ख़बरों और सुर्खियों में बना रहा। शाहरुख़ का जेल में आर्यन के मिलने जाना हो, या सलमान का शाहरुख़ से मिलने उनके घर जाना हो, हर चीज़ खबरों का हिस्सा थी।

Ananya Pandey

अनन्या पांडे-

आर्यन खान की अच्छी दोस्त होने की वजह से अनन्या पांडे का नाम भी विवादों में आ गया था। NCB ने ड्रग्स केस में अनन्या से कई सवाल किए थे, जिस पर कई बड़े खुलासे हुए थे।

Kangana Ranaut

कंगना रनौत-

यह साल कंगना के लिए कुछ ज़्यादा ही विवादों से भरा था। दूसरे बॉलिवुड ऐक्टर-ऐक्ट्रेसेज़ पर व्यक्तिगत हमला करने से ले कर राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने तक, कंगना ने जमकर सुर्खियाँ बटोरीं। एक विवादित ट्वीट ते चलते उनका ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया था।

Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ-

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की किसानों के प्रोटेस्ट को ले कर कंगना रनौत से ट्विटर पर जमकर बहस और सहा-सुनी हुई थी। दिलजीत ने कंगना के ख़िलाफ़ पंजाबी में कई सारे ट्वीट किए थे।

Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन-

कार्तिक आर्यन का धर्मा प्रोडक्शन के साथ फिल्म कांट्रेक्ट कैंसिल हो जाने के बाद वह क़ाफ़ी सुर्खियों में थे। इस मुद्दे पर उनके फ़ैंस ने उनका जमकर समर्थन किया था। वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा की उन्हें सफ़लता रास नहीं आ रही है और वह सफ़लता हैंडल नहीं कर पा रहे हैं।

Taapsee Pannu

तापसी पन्नू-

तापसी पन्नू अपने बिंदास अंदाज और बेबाक बोल के लिए बॉलीवुड में जानी जाती हैं। कंगना रनौत का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड हो जाने के बाद उन्होंने कहा था की, ‘वह उनके लिए जरूरी नहीं हैं’, इस बात पर जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी।

यह भी पढ़ें – GoodBye 2021: साल 2021 में इन सेलिब्रिटी कपल्स ने लिया तलाक, कई साल पुरानी शादियाँ टूटीं

LIVE TV