अब यात्री बिना टिकट कर सकेगें ट्रेन की यात्रा, जानिए भारतीय रेलवे के खास नियम
भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर तय करते हैं। अमीर से लेकर गरीब तक ट्रेन की यात्रा हर तबके के लोगों के लिए काफी ज्यादा आसान और सुविधाजनक है। लंबे सफर की यात्रा में लोग अक्सर ट्रेन को ही चुनते हैं। ट्रेन में कई तरह की सुविधाएं मौजूद होती हैं। लेकिन कई बार ट्रेन से यात्रा करने के लिए कुछ लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं क्योंकि उनके पास रिजर्वेशन टिकट नहीं होती है।
मगर आज हम आपको टिकट से जुड़ी एक एक ऐसी सूचना देने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी काम की हो सकती है। अब अगर आपके पास ट्रेन की रिजर्वेशन टिकट नहीं है, तब भी आप बहुत आराम से बिना टिकट रेलवे की यात्रा कर पाएंगे।
ऐसे करिये यात्रा-
पहले इमरजेंसी में यात्रा के लिए आपके पास केवल एक ऑप्शन था वो है तत्काल टिकट। जिसके द्वारा आप अपना रेलवे का टिकट बुक करवा सकते थे। लेकिन कई बार भीड़ के चक्कर में इस में भी लोगों को टिकट नहीं मिल पाती थी। जिसके कारण आपको सिर्फ स्टेशन पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट से ही यात्रा करनी पड़ती थी।
अगर अब आपके पास रिजर्वेशन टिकट न हो, तो आप सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं। जिसके बाद आपको टीटी से मिलना होगा, जो आपको उस प्लेटफॉर्म टिकट के बदले में आपके डेस्टिनेशन तक की टिकट दे देगा। इससे आप बेझिझक सफर कर सकते हैं।
खाली सीट न मिलने पर क्या करें?
अक्सर ट्रेन में सीट खाली नहीं होती है। ऐसे में आप भी आराम से यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए आपको टीटी के पास जाना होगा और वो आपको रिजर्वेशन सीट की अनुपस्थिति में भी यात्रा करने देगा। नियम के अनुसार, टीटी आपको यात्रा करने से रोक नहीं सकता लेकिन आपको 250 रुपये की पेनल्टी के साथ पूरा किराया देना होगा।
प्लेटफॉर्म टिकट क्या है?
खास तौर पर प्लेटफॉर्म टिकट उन लोगों के लिए होता है, जो अपने परिजन को रेलवे स्टेशन तक छोड़ने आते हैं। ऐसे में उन्हें रेलवे द्वारा निर्धारित इस टिकट को लेना जरूरी होता है वरना उनको जुर्माना देना पड़ता है। मगर रेलवे के इस नियम के बाद अब ये प्लेटफॉर्म टिकट आपको यात्रा करने में भी सक्षम बनाता है। प्लेटफॉर्म टिकट आपको स्टेशन से महज 10 रुपये में मिलेगा।