हाईस्कूल में पढ़ने वाले युवक ने चार सहपाठियों को उतारा मौत के घाट, माता-पिता ने क्रिसमस गिफ्ट में दी थी पिस्तौल

अमेरिका के मिशिगन हाईस्कूल में पढ़ने वाले युवक ने चार सहपाठियों को मौत के घाट उतार दिया। युवक के माता-पिता ने उसको क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर पिस्तौल दिलाई थी, जिसकी वजह से युवक ने स्कूल में गोलीबारी की थी। पुलिस इस हत्या मामले में आरोपी के माता-पिता की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक चार छात्र-छात्राओं की मृत्यु के अलावा इस घटना में आठ लोग घायल भी हुए थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र के माता-पिता पर हत्या का केस दर्ज कर दिया है। 

पांच मिनट में 15-20 राउंड फायर 

इस घटना में युवक ने मजह पांच मिनट में ही 15 से 20 राउंड फायर किया था। ये गोलीबारी युवक ने उस वक्त की  जब कक्षाएं चल रही थीं। सुरक्षाकर्मियों ने घटना के बाद युवक को काबू में लेकर तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से पिस्तौल भी बरामद की गई थी। 

इस साल 138 स्कूलों में गोलीबारी के मामले

आंकड़ों के अनुसार 2021 में अमेरिका के स्कूलों में गोलीबारी और वारदात की घटनाएं काफी हद तक बढ़ गई हैं। पुलिस को अब तक 138 स्कूलों में गोली चलने की जानकारी प्राप्त हुई है। इन घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़े-Election 2022: देहरादून में आज 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

LIVE TV