पत्नी के खिलाफ ‘अपशब्द’ नहीं सुन पाए नायडू, फूट-फूट कर रो पड़े, बोले- CM बनने तक नहीं आऊंगा विधानसभा

तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि वह वह सत्ता में लौटने के बाद ही फिर से आंध्र प्रदेश विधानसभा (Andhra Pradesh) में कदम रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगले चुनावों में अपनी पार्टी की जीत के बाद ही सदन में लौटेंगे। वहीं अपने विधायकों से बात करने के दौरान वह फूट-फूट कर रोने लगे।

इसी के साथ ही उन्होंने संकल्प लिया कि सत्ता में लौटने तक मैं आंध्र प्रदेश विधानसभा में कदम नहीं रखूंगा। नायडू ने कहा कि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के सदस्यों की ओर से उनके खिलाफ लगातार इस्तेमाल किए जा रहे अपशब्दों से वह आहत हैं।

दरअसल, शीतकालीन सत्र में महिला सशक्तिकरण पर बहस के दौरान नायडू और उनकी पत्नी के खिलाफ वाईएसआरसीपी के सदस्यों ने कथित अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिसपर नायडू ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। नायडू ने कहा, पिछले ढाई साल से मैं अपमान सह रहा हूं लेकिन शांत रहा। आज उन्होंने मेरी पत्नी को भी निशाना बनाया है। मैं हमेशा सम्मान के लिए और सम्मान के साथ रहा। मगर अब मैं इसे और नहीं सह सकता।

LIVE TV