Afghanistan Blast: नमाज के दौरान हुआ जोरदार धमाका 15 से अधिक लोग हुए घायल
अफगानिस्तान में शुक्रवार को नमाज के दौरान बम विस्फोट हुआ। इस दौरान मस्जिद में कई लोग नमाज पढ़ रहे थे। विस्फोट में इमाम मुफ्ती नईमन की मौत की खबर बताई जा रही है वहीं, विस्फोट में 15 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है।
घटना अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत स्पिन घर इलाके की है। गंभीर रुप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं, जिन्हें मामूली चोट आई है उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। इलाके के लोगों ने बताया कि धमाका काफी जोर का था। जब सभी लोग नमाज पढ़ने अंदर गए तो कुछ ही देर बाद धमाका हुआ। खबरों के मुताबिक इस धमाके में लगभग 50 लोग घायल हुए है। अफगानिस्तान में जब से तालिबान ने सत्ता संभाली है, तभी से वहां आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। 2 नवंबर को भी कुछ तालिबानियों ने 25 लोगों की हत्या कर दी थी।