पहले नशे के लिए फराह ने किया आमिर खान को शुक्रिया

आमिर खानमुंबई| बॉलीवुड की कोरियोग्राफर फराह खान ने आमिर खान का अपने करियर के शुरुआती दिनों में मदद के लिए आभार जताया। फराह ने बॉलीवुड में अपने पहले नृत्य का निर्देशन आमिर की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के गाने ‘पहला नशा’ के लिए किया था।

यह भी पढ़ें; जैकी चैन को मिलेगा दुनिया का सबसे बड़ा ख़िताब

उन्होंने कहा, “‘पहला नशा’ के लिए नृत्य निर्देशन करना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा। यह मेरा पहला गाना था।”

यह भी पढ़ें; स्कूटी से पूरा ऑकलैंड घूमना चाहती हैं रुबी रोज

आमिर खान का शुक्रिया किया अदा

फराह ने बताया, “मैं उस समय चौथी सहायक थी, एक इंसान ने मेरी बहुत मदद की थी और वह आमिर खान थे। उन्होंने मुझे कैमरे के लेंस सहित कई अन्य तकनीकी बातों की जानकारी दी।”

फराह ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि अपने भाई साजिद खान के लिए नृत्य निर्देशन करने में उन्हें सबसे अधिक मुश्किल होती है।

उन्होंने कहा, “साजिद के सभी गानों का नृत्य निर्देशन करना मुश्किल होता है, क्योंकि वह मुझे बहुत परेशान करता है। वह सेट पर मुझसे अधिक चिल्लाता है।”

LIVE TV