जैकी चैन को मिलेगा दुनिया का सबसे बड़ा ख़िताब

जैकी चैनलॉस एंजेलिस| फेमस एक्टर जैकी चैन को फिल्म संपादक एने वी.कोआटेस, कास्टिंग निर्देशक लेन स्टालमास्टर और वृतचित्र फिल्मकार फ्रेडरिक विसेमान को मानद ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें; स्कूटी से पूरा ऑकलैंड घूमना चाहती हैं रुबी रोज

वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, जैकी को नवम्बर में गवर्नर पुरस्कार से नवाजा जाएगा। ‘अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेस’ ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

यह भी पढ़ें; ‘रॉक ऑन 2’ से फिर रॉक करने को तैयार फरहान, पोस्‍टर रिलीज़

जैकी चैन का सम्मान

अपने बयान में अकादमी की अध्यक्ष चेरल बोने इसाक्स ने कहा कि यह मानद पुरस्कार जैकी, लेन और फ्रैडिक जैसे लोगों के लिए ही बना है। अपने काम के सच्चे लोग।

चेरल ने कहा कि बोर्ड ऐसे कलाकारों की बेहतरीन उपलब्धि के लिए उन्हें सम्मानित कर काफी खुश है।

इन चारों कलाकारों को 12 नवम्बर को हाईलैंड सेंटर और हॉलीवुड के डोल्बे बॉलरूम में अकादमी के आठवें वार्षिक गवर्नर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

LIVE TV