स्कूटी से पूरा ऑकलैंड घूमना चाहती हैं रुबी रोज
ऑकलैंड| ऑकलैंड में फिलहाल फिल्म ‘मेग’ की शूटिंग कर रहीं रूबी रोज इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहती हैं। वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, घर से दूर समय गुजारने के लिए रुबी (30) ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से इलेक्ट्रिक स्कूटर या स्केटबोर्ड खरीदने में मदद करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें; रिहाना को मिला अपना प्यार, सरेआम kiss करके किया इजहार
रूबी रोज का ट्वीट
रुबी ने ट्वीट किया,”क्या कोई जानता है कि मैं मजा करने के लिए कहां से इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड खरीद सकती हूं। (मैं अपनी नहीं लेकर आई हूं।) मुझे सेट पर स्कूटी की याद आती है।”
यह भी पढ़ें; बॉलीवुड पर छा गए धोनी, छह फिल्मों में करेंगे लीड रोल
इसके बावजूद रुबी को सामान्यतया इस देश में समय बिताना पसंद है।
रुबी ने इससे पहले माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर ऑकलैंड को आरामदायक और शांतिपूर्ण बताया।
जॉन टर्टेलटाब के निर्देशन में बन रही ‘मेग’ में जेसन स्टेथम और रैन विल्सन भी हैं।