हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़: खूबसूरत महिलाओं से शादी का लालच देकर फंसाते, वीडियो बनाकर करते ब्लैकमेल; मामले में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया, जो सोशल मीडिया पर खूबसूरत महिलाओं की फोटो का इस्तेमाल कर युवकों को शादी का झांसा देकर जाल में फंसा रहा था। गैंग के सदस्य ऑनलाइन साइट्स पर युवकों से दोस्ती कर उन्हें होटल बुलाते, नशे की हालत में आपत्तिजनक वीडियो बनाते और फिर ब्लैकमेल कर पैसे वसूलते थे।

इस मामले में थाना न्यू आगरा पुलिस ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व पदाधिकारी मनीष साहनी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 7 के एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हुई, जिसने 7 सितंबर को शादी के बहाने आईएसबीटी स्थित एक होटल में बुलाया। वहां नशा देकर उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया गया। उसके बाद आरोपी ब्लैकमेल शुरू कर 2 लाख रुपये वसूल लिए। बाद में 5 लाख रुपये और मांगने लगे। पैसे न देने पर फर्जी नोटिस भेजकर धमकाया।

पीड़ित जब दीवानी अदालत में वकील से मिलने गया, तो आरोपी वहां भी पहुंच गया। पीड़ित ने आरोपी शकील (हरियाणा के जींद निवासी) को पहचानकर पुलिस के हवाले कर दिया।

जांच में पता चला कि गैंग का सरगना शकील था, जो महिलाओं को किराए पर रखकर युवकों को फंसाता था। अन्य आरोपी ताजगंज निवासी मनीष साहनी (पूर्व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी), कैंट के सुल्तानपुरा निवासी पिंकी और बाह के मोहित उर्फ विराट थे। पुलिस ने IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 506 (धमकी), 386 (डकैती जैसी धमकी) और IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

गैंग के पास कई अन्य पीड़ितों के वीडियो और पैसे बरामद हुए। एसएसपी सुदेश अरोड़ा ने कहा कि गैंग का अंतरराज्यीय नेटवर्क था और अन्य पीड़ितों की तलाश जारी है। युवाओं को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

LIVE TV