मणिपुर पुलिस(Manipur Police) ने एक ड्रग फैक्ट्री का किया पर्दाफाश। यह मामला मणिपुर(Manipur) के पूर्वी इंफाल जिले का हैं और यह अवैध काम एक क्षेत्र के पुलिस हेड कांस्टेबल के घर में चल रहा था। जिसमें 90 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी हैं।

पूर्वी इंफाल के एसपी एन. हीरोजित सिंह ने पत्रकारों को बताया कि यह ड्रग फैक्टी जिले के यैरीकपोक तुलिहाल अवांग लैकई क्षेत्र में एक पुलिस हेड कांस्टेबल के घर में चल रही थी। पुलिस टीम ने बुधवार को यहां छापा मारकर 400 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए। मामले में हेड कांस्टेबल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थों का मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 90 करोड़ रुपये आंका गया है। जब्त मादक पदार्थ व दोनों आरोपियों को एंड्रो पोलिस थाना पुलिस को आगे की जांच के लिए सौंप दिया गया है।