फिरोज़ाबाद में वायरल फीवर और डेंगू से पिछले दस दिन में 60 मौते हो चुकी हैं, जिनमे करीब 45 बच्चे शामिल हैं। बढ़ रहे इस खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को भी हटा दिया है और प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शासन ने बुधवार को फिरोजाबाद की सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ को हटा कर उन्हें अलीगढ़ के जिला अस्पताल भेज दिया है। उनके स्थान पर हापुड़ के एसीएमओ डॉ. दिनेश प्रेमी को फिरोजाबाद का नया सीएमओ बनाया गया है।

खुद स्थिति पर नज़र रख रहे मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को फिरोजाबाद पर चौबीसों घंटे नज़र रखने के आदेश दिए और सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड बढ़ाने के भी आदेश दिए हैं। साथ ही शहरी और ग्रामीण निकायों को क्षेत्र की सफाई के निर्देश भी दिए हैं। जिलों में बढ़ते वायरल फीवर के मामलों को देखते हुए सीएम ने 7 से 16 सितंबर तक राज्य में सर्विलांस और जागरुकता कार्यक्रम चलाने के भी आदेश दिए हैं, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार और कोविड के लक्षण से पीड़ित लोगों की पहचान करेंगे।
सीएम(CM) ने 11 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को दवा और अन्य जरूरी चीजों के साथ फिरोजाबाद भेजने के भी निर्देश दिए हैं. खबरों के मुताबिक, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम जिले में कैंप कर रही है और डॉक्टरों/पैरामेडिकल स्टाफ को कार्रवाई में लगाया गया है। आईसीएमआर की 11 सदस्यीय टीम भी फिरोजाबाद पहुंच गई है और नमूनों की जांच की है और निष्कर्ष निकाला है कि कोरोनावायरस के कोई निशान नहीं थे। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चों का नि:शुल्क इलाज हो रहा है।
बता दे मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौ शैय्या अस्पताल में 185 बच्चे भर्ती हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देख संसाधन जुटाना शुरू कर दिए हैं। कानपुर और आगरा से मेडिकल कॉलेज में बाल रोग चिकित्सक बुलाए गए हैं। ताकि बच्चों को उचित उपचार दिया जा सके। मेडिकल कॉलेज का सौ शैय्या वार्ड लगभग फुल है। मरीजों की भीड़ अधिक होने के कारण काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है।