CM Yogi आज इटावा व औरैया के बाढ़ग्रस्त इलाकों के हवाई दौरे पर, बांदा-कानपुर मार्ग बंद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) सोमवार यानी आज औरैया व इटावा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वह ढाई बजे गेल दिबियापुर में हेलीकाप्टर से उतरकर ककोर मुख्यालय पहुंचेंगे। फिर इन जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत व बचाव के कार्यों की समीक्षा करेंगे। जिला प्रशासन के मुताबिक यमुना में आई बाढ़ से अजीतमल और औरैया तहसील के 24 गांव प्रभावित हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत सामग्री उपलब्ध कराते हुए उनकी हर सम्भव मदद की जाए। अपने-अपने जिलों में बाढ़ कण्ट्रोल रूम संचालित करने, बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों की मॉनीटरिंग के साथ-साथ नियमित पेट्रोलिंग का काम कराया जाए।
इटावा में बाढ़ से प्रभावित यमुना नदी के उत्तरी किनारे के बकेवर व लवेदी क्षेत्र के गांवों लखनपुर घार, कछपुरा, अन्दावा मडैया, मड़ैया, दिलीपनगर, मडैया मल्हान, पठा, चिन्डोली, मुचाई आदि गांवों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री यमुना नदी के साथ-साथ जलस्तर बढ़ने से प्रभावित नदी के दोनों किनारे के बाढ़ से प्रभावित हुए तहसील क्षेत्र के करीब 30 से अधिक गांवों का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लेंगे।
डीएम सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। औरैया के बाद शाम चार बजे वह इटावा जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेगे और राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव की पुष्टि करते हुये ये जानकारी दी है। पहले सीएम योगी को चकरनगर तहसील के हनुमंतपुरा में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटनी थी लेकिन अब मुख्यमंत्री चकरनगर के बजाय पुलिस लाइन में उतरेंगे। पुलिस लाइन के जिम्नेजियम हाल में ही पीड़ितों को राहत प्रदान करने के साथ सीएम लोगो को संबोधित करेगे।
यह भी पढ़े:शादी समारोह के लिए पुलिस/प्रशासन की अनुमति आवश्यक नहीं, CM Yogi ने दिए सख्त निर्देश