सोनाक्षी ने की न और आथिया के हो गए अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूरमुंबई : एक्टर अर्जुन कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मुबारका’ में पहली बार अपने चाचा अनिल कपूर के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे.

सोनाक्षी सिन्हा के न कहने के बाद फिल्म के लिए तीन एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें; शाहिद, मीरा के घर आई नन्हीं परी

इसमें इलियाना डिक्रुज, एमी जैक्सन और आथिया शेट्टी नज़र आ सकती हैं.

खबरों के मुताबिक, ‘मुबारका’ के लिए तीनों एक्ट्रेस को ऑफिसियली साइन कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें; सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी हो चुकी है गंदी बात

यह अनीस बज्मी की फिल्म है. इससे पहले फिल्म के लिए कई एक्ट्रेस मना कर चुकी हैं.

वहीं आथिया के साथ अर्जुन के अफेयर की खबरें आ चुकी हैं. अर्जुन और आथिया ने इन खबरों को अफवाह बताया है.

अर्जुन ने कहा कि आथिया अर्जुन की बहन अंशुला की दोस्त हैं और वह उन्हें कई सालों से जानते हैं.

बीते दिनों इस फिल्म के लिए सोनाक्षी ने अर्जुन के साथ काम करने से मना कर दिया था.

अर्जुन कपूर ने की हां

अनीस बज्मी मुबारका में अर्जुन और सोनाक्षी को कास्ट करना चाहते थे.

अर्जुन ने तो फिल्म के लिए हां कर दी लेकिन सोनाक्षी ने न कह दिया था.

यह भी पढ़ें; पहली बार लूलिया ने खोला अपने और सलमान के रिश्ते का राज

सोनाक्षी का कहना है कि वह अब ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी, जिसमें उनका रोल चैलेंजिग ना हो.

सोनाक्षी अब ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं, जिसमें उन्हें कुछ नया करने को मिले. सोनाक्षी अलग-अलग भूमिकाएं निभाना चाहती हैं.

इससे पहले फिल्म ‘तेवर’ में दोनों ने साथ काम किया था. सोनाक्षी और अर्जुन के अफेयर की खबरें भी आती रही हैं.

 

LIVE TV