पहली बार लूलिया ने खोला अपने और सलमान के रिश्ते का राज

सलमान खानमुंबई : आए दिन सलमान खान और लूलिया वंतूर के रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों का बाजार गर्म रहता है.

कभी भी सलमान और लूलिया दोनों में से किसी ने अपने रिलेशन के बारे में कुछ नहीं कहा.

लेकिन लूलिया ने अपने और सलमान के रिश्ते का राज आखिर खोल ही दिया. लूलिया ने एक इंटरव्यू में इस रिलेशन की पूरी सच्चाई बताई है.

यह भी पढ़ें; दादा बन खुद को जवान महसूस कर रहे बोमन

सलमान खान और लूलिया नहीं कर रहे डेट

उन्होंने बताया कि वो और सलमान एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहें बल्कि वो सिर्फ दोस्त है. दोस्त का मतलब सिर्फ दोस्त ही है प्यार नहीं.

लुलिया ने कहा, ‘सब कुछ सही समय पर होता है, ना पहले और ना ही बाद में इसके अलावा जो भी हो रहा है वो सब अफवाहें है.’

जबसे सलमान और लूलिया की दोस्ती पब्लिकली सामने आई है तभी से उनके डेटिंग की खबरें आ रही हैं.

फैमिली फंक्शन हो या कोई पार्टी दोनों ही कई बार साथ नज़र आये हैं.

यह भी पढ़ें; पिता को नहीं लेकिन माँ को है सोनाक्षी की फिक्र

हाल ही में सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग के दौरान भी लूलिया उनके साथ लद्दाख में मौजूद थीं.

खबरों की मानें तो सलमान और लूलिया अपनी शादी के सिलसिले में बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से भी मिले थें.

लेकिन लूलिया के इस इंटरव्यू ने सभी को चौंका दिया है.

हाल ही में सानिया मिर्जा की बुक ‘ऐस अगेंस्ट ऑड्स’ को लॉन्च करने पहुंचे सलमान खान ने बताया था कि 18 नवंबर को उनकी शादी होगी.

लेकिन पता नहीं कौन-से साल में होगी, हां लेकिन होगी जरूर.

LIVE TV