शाहिद, मीरा के घर आई नन्हीं परी
मुंबई| बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत पापा-मम्मी बन गए हैं। उनकी पहली संतान के रूप में बेटी का जन्म हुआ है। बच्ची ने शुक्रवार को जन्म लिया।
यह भी पढ़ें; सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी हो चुकी है गंदी बात
शाहिद ने खुद ट्विटर पर यह खुशी साझा की। शाहिद ने शुक्रवार रात ट्वीट कर बताया, “वह आ गई है, हमें अपनी खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।”
यह भी पढ़ें; इमरान की ‘कैप्टन नवाब’ का फर्स्ट लुक लॉन्च
दिग्गज एक्टर पंकज कपूर के बेटे शाहिद (35) ने पिछले साल दिल्ली की मीरा (22) से शादी की थी।
शाहिद कपूर को बधाई
बेटी के जन्म पर बालीवुड हस्तियों ने शाहिद और मीरा को बधाई दी है। एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट कर कहा, “एक परी के जन्म पर बधाई शाहिद और मीरा। प्यारी बच्ची को ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद।”
She has arrived and words fall short to express our happiness. Thank you for all your wishes.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) 26 August 2016
उनकी पत्नी जेनेलिया ने ट्विटर पर लिखा, “बधाई शाहिद और मीरा। यह दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है.. बच्ची को ढेर सारा प्यार।”
फिल्मकार करण जौहर ने लिखा, “शाहिद और मीरा को ढेर सारी बधाई.. बच्ची को ढेर सारा प्यार।”
वहीं, जैकलिन फर्नाडीस ने कहा, “मैं शाहिद और मीरा को उनके परिवार में नए सदस्य के आगमन पर बधाई देती हूं।”