
नई दिल्ली। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और गुवाहाटी में भूकंप के झटके महसूस करे गए हैं।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.8 मापी गई है।
भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार बताया जा रहा है।
भूकंप शाम 04:05 बजे आया। जिसका केंद्र ज़मीन से 91 किलोमीटर नीचे बताया गया है।
खबर के मुताबिक करीब 10 सेकेंड तक भूकंप के झटको को महसूस किया गया। कोलकता में भूकंप के झटकों के बाद मेट्रो सेवा को रोक दिया गया।
बताया जा रहा है कि पटना में करीब तीन सेकेंड तक भूकंप के झटकों को महसूस किया गया।
ओडिसा के भुवनेश्वर में भी झटके महसूस करे गए। लोग भूकंप आने के बाद डर के अपने-अपने घर, दफतर से बाहर निकल खुले मैदान में आ गए।
बता दें इस हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटको को महसूस किया गया था जिसका केंद्र हरियाणा में था।
मंगलवार को इटली में भी भूकंप के झटको को महसूस किया गया, जिसमें 10 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी और सैकड़ो लोगों के घायल होने की खबर है।