केंद्र पर चिदंबरम ने साधा निशाना, कहा- जम्मू कश्मीर को पहले मिले राज्य का दर्जा फिर हो चुनाव

जम्मू-कश्मीर का मुद्दा हर भारतीय के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इस पर किसका हक है यह अभी भी बड़ा सवाल है। लेकिन यहां सरकार चुनाव आयोजित करने की योजना बनाने में लगी हुई है। जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दिखाई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि यह अजीबोगरीब बात है कि केंद्र सरकार पहले जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराना चाहती है और बाद में उसे राज्य का दर्जा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जम्मू- कश्मीर के राजनीतिक दल वहां पहले राज्य का दर्जा और फिर चुनाव चाहते हैं।

इस पूरे मामले को लेकर चिदंबरम ने एक ट्वीट भी साझा किया। जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर के अन्य दल और नेता पहले पूर्ण राज्य का दर्जा चाहते हैं और बाद में चुनाव चाहते हैं। ट्वीट के माध्यम से चिदंबरम ने खुलेआम भाजपा पर निय़शाना साधा है।

LIVE TV